Videos बनाकर देवरिया के लड़के (सतीश कुशवाहा) ने 6 महीने में कमाए 40 लाख!
Created By Fintech Team
ये लडका शुरवात में फिल्म मेकिंग मी करियर बनाना चाहता था
इस के लिए मूवीज के बिहाइंड द सीन को बहुत देखता था
फिर इसके दोस्त ने बताया की यूट्यूब से भी पैसा Earn किया जा सकता है
इसने यूट्यूब पे कंटेंट बनाने लगे और वो इसी दौरान मुंबई चले आए
सतीश कुशवाहा एक चॉल में रहने लगे जिसमे 5 अन्य लोग भी रहते थे
28 साल के सतीश कुशवाहा के YouTube चैनल Satish K Videos के 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
फिलहाल सिर्फ Youtube Adsense से उन्हें औसतन, महीने में 5 से 8 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है
इनमें अगर ब्रांड प्रमोशन, Affiliate Marketing वगैरह की कमाई जोड़ दें तो महीने में उनकी आय 10 से 12 लाख रुपये भी पहुंच जाती है.
Youtube Adsense से उन्होंने बीते 6 महीने में करीब 40 लाख रुपये (करीब 50 हजार डॉलर) की कमाई हुई है